बदायूँ। शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली एवं 21 सूत्रीय मांगों के लिए जहां जनपद के 600 से अधिक शिक्षक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में 9 अक्टूबर को होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं वहीं लखनऊ में भी शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन में आने वाले शिक्षकों के लिए व्यवस्था की जा रही है। प्रदेशव्यापी धरने की तैयारी के संदर्भ में जनपद से शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले कल दिनांक 9 अक्टूबर को होने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है और संपूर्ण तैयारी की समीक्षा आज शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी, शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डा0 दिनेशचन्द्र शर्मा, संयोजक सुरेश त्रिपाठी पूर्व सदस्य विधान परिषद उ0प्र0, संजयसिह महामंत्री, नरेंद्र कुमार वर्मा महामंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ, कोषाध्यक्ष शिव शंकर पाण्डेय, राधेरमण त्रिपाठी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, सुधांशु मोहन, संजीव शर्मा, कृष्णानन्द राय, बृजेश पाण्डेय जिलाध्यक्ष उन्नाव, अक्षत पाण्डेय आदि पदाधिकारियों ने की।