गुराई ( बदायूं)। गुराई बदायूं में चल रहे वेद महोत्सव में दूसरे दिन प्रातः कालीन में यज्ञ का आयोजन किया गया उसके बाद फिर सभी विद्वानों ने अपने प्रवचन प्रारम्भ किये जिससे संभल से पधारी पुष्पा शास्त्री ने ग्राम वासियों को वेद से संबंधित कई बातें बताई साथ ही समाज में मनुष्य को दैनिक जीवन कैसे जीना चाहिये यह भी सबको बताया। स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों को हर व्यक्ति को आत्म साथ करना चाहिए यह उन्होंने सभी ग्रामीण जनों से निवेदन किया ।पुष्पा शास्त्री ने बताया आज समाज में लोग अपने दुःख से दुःखी नहीं है बल्कि पड़ोसी के सुख से परेशान हैं जिससे लोगों का भगवान भी फिर भला नहीं करते हैं आज समाज में हम सबको आवश्यक है कि सभी एक दूसरे के हित की बात करें और सोचें जिससे आपका भला स्वयं भगवान कर देंगे। स्वामी दयानंद जी ने समाज का भला किया अपने लिए जीवन में कोई काम नहीं किया । आज के संचालक ज्ञान देव जी सहसवान रहें। कार्यक्रम में किरन आर्य, प्रणव मिश्रा,उदय राज, चंद्रभान शर्मा, वीरपाल आर्य, संजीव रूप ,मुनेन्द्र आर्य, विश्व मुनी आदि ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार, श्यामवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह,सत्यभान सिंह अनुराग कश्यप, वेदपाल सिंह, विपुल आर्य, नितिन आर्य,अनुराग आर्य, हर्षित, महावीर,विजय वीर, दधीचि आदि लोग मौजूद रहे।