मुजरिया में महिला समेत दो लोगों की मौत, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

मुजरिया। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग घटनाओं में एक महिला एक पुरुष की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में भाई-भाई में झगड़ा होने के बाद मारपीट में सिर में गहरी चोट आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई ।दूसरी ओर थाना क्षेत्र के ग्राम सरकी खेड़ा में गर्भवती नव विवाहित झोलाछाप डॉक्टर के उपचार के दौरान घर जाकर मौत हो गई। घटना स्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकार सेशन व अफजल अधिकारी बिल्सी मौके पर पहुंचे। थाना पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिए है। थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में हाफिज जी उर्फ धीरेंद्र सिंह यादव की सगे भाई कंचन से शराब को लेकर के आपस में गाली गलौज व मारपीट हुई। मारपीट के दौरान सर में गहरी चोट आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।घटना प्रातः 8 बजे एवम 9 बजे के मध्य की बताई जाती है।

गांव के व्यक्ति ने सूचना देकर घटना का खुलासा किया। जिसमें घटनास्थल पर पहुंचे मुजरिया प्रभारी निरीक्षक रेणु देवी, उप निरीक्षक उपदेश कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकार सहसवान पवन कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर मृत हाफिज जी उर्फ धीरेंद्र यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लिया। पारिवारिक जनों ने उक्त मामले को दबाने के लिए थाने जाकर पुलिस को छत से गिरने की बात कही है ।लेकिन जिस स्थान पर छत से गिरने की बात कही उसे स्थान पर कहीं भी खून का कोई नामोनिशान नहीं है।

दूसरी घटना थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम सिरकी खेड़ा की है। बबली देवी के पेट में दर्द होने से महिपाल नजदीक के गांव कोलहाई दिनेश यादव झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर दवा कराई और झोला छाप डॉक्टर ने आई बी ड्रॉप भी चढ़ाई । शाम को उसे घर भेज दिया। रात्रि में हालत बिगड़ने पर डॉक्टर को महिपाल ने फोन किया ।डॉक्टर ने फोन पर कोई सलाह न देने पर और दवा दे दी की दवा खिलाने के 15 मिनट के अंतराल पर गर्भवती नव विवाहित की मृत्यु हो गई ।मृत बबली देवी के पति महिपाल ने थाना मुजरिया में तहरीर दी। झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। थाना मुजरिया प्रभारी निरीक्षक रेणु देवी ने उप निरीक्षक वीर सिंह के साथ जाकर घटनास्थल की जानकारी ली। महिपाल निवासी ग्राम सिरकी खेड़ा की शादी विगत पांच महा पूर्व बबली देवी निवासी ग्राम सारी डीट थाना और मांझी जनपद रांची राज्य झारखंड से विगत 6 मार्च 2023 को शादी संपन्न हुई । बबली दो माह की गर्भवती बताई जाती है।थाना प्रभारी निरीक्षक रेणु देवी ने बताया की सूचना पर हत्या की सूचना पर पहुंचे सी ओ सहसवान को सूचना पर घटना स्थल पहुंचे। दरियापुर के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा ।