कुवरगांव। सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव लाही फरीदपुर में फैला डेंगू बुखार की चपेट में आने से पूर्व प्रधान शीला देवी पत्नी सुंदरलाल की मौत हो गई। भूतपूर्व प्रधान का 15 दिन से निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कई दिनों से बुखार की चपेट में थी ।हालत बिगड़ने पर उनके स्वजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने मेडिकल जांच के उपरांत डेंगू बुखार की पुष्टि की। उनका इलाज चल रहा था ।आज उनकी मौत हो गई। दर्जनों लोग गांव में डेंगू बुखार की चपेट में आने से बीमार हैं ।करीब दर्जन भर लोग बरेली हायर सेंटर में भर्ती हैं । गांव में डेंगू बुखार की चपेट में आने से घर-घर चारपाई पड़ी हुई है । जबकि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है। मजबूरन लोग गांव में और गांव के आसपास कासिमपुर में बैठ रहे दर्जनों से अधिक झोलाछाप डाक्टरों के यहां इलाज कराने को मजबूर है।