धोखेबाज मोज्जम ने अपने भाई सपा नेता से फ़िल्म स्टार की भूमि 15 लोगों को बिक़वाई, खरीदारों के लाखों डूबे

बदायूँ। शहर निवासी फ़िल्म अभिनेता और उद्योगपति खालिद परवेज ने गत दिवस सपा के जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद, उनके भाई मोज्जम और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी समेत कई गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने दर्ज रिपोर्ट में कहा कहा था कि उन्होंने शहर में नाहर खा सराय बाहर चुंगी इलाके में सपा जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद को 990 गज भूमि बेची। सलीम ने यह जमीन बेचने के साथ ही पड़ोस में पड़ी खालिद परवेज की अन्य भूमि करीब 1500 गज बेच दी, उनकी भूमि में से 300 गज में रास्ता भी काट दिया। यानी मोज्जम ने अपने भाई से जितनी जमीन ख़रीदवाई उससे दो गुनी बगैर खरीदे खालिद परवेज की जमीन भी बिकवा कर रकम हड़प ली।

अब हम आपको बताते है विस्तार से मोज्जम ने अपने भाई सपा नेता सलीम से किस को कितनी जमीन और कितने में बिक़वाई। यह दोनों भाई फ़िल्म अभिनेता की भूमि के कैसे फर्जी मालिक बने और जमीन बेची। इन दोनों भाइयों ने धोखाधड़ी करके, कूट रचित दस्तावेज तैयार कर रईसुल हसन की पत्नी जीनत तबस्सुम को 149.97 गज 7 लाख में,नाहर खा सराय के सैय्यद जब्बार की पत्नी यास्मीन को 78.84 गज 4 लाख में, जालंधरी सराय यूसुफ अली की पत्नी साबिस्ता को 74.81 गज 4 लाख में, जलंधरी सराय के फारुख की पत्नी मुन्नबर सुल्ताना को 100.03 गज 4 लाख में,असलम,मोहहमद नफीस,मोहम्मद सलीम को 152.82 गज 9 लाख 57 हजार में,अफसरी बेगम को 126.24 गज 7 लाख रुपये में बेची।

मोहहमद असलम,मोहम्मद नफीस,मोहम्मद सलीम 68.17 गज 03 लाख में,हिना रिजवान को 72.70 गज 5 लाख 48 हजार में,मोहहमद रिजवान को 72.70 गज 5 लाख 48 हजार में,आसिफ ककराला की पत्नी शाहीन अख्तर को 50 .18 गज 2 लाख 50 हजार में,मोहम्मद इशरत की पत्नी माहेसिम को 101.93 गज 7 लाख 70 हजार में,इन्ही को खसरा 2245 इतनी ही भूमि 8 लाख 80 हजार में,नदीम अंसारी ककराला को 75.01 गज 17 लाख 80 हजार में, नवेद अहसमद ककराला को 78.12 गज 23 लाख 50 हजार में बेच दी गई। इस तरह से यह भूमि खरीद कर यह 15 लोग भी धोखाधड़ी के शिकार हो गए और इनके लाखो रुपये डूब गए। अब यह लोग अपनी रकम वापसी के लिए मोज्जम और उसके भाई सपा नेता सलीम अहमद को तलाश रहे है।