सपा जिला उपाध्यक्ष सलीम व भाई मोज्जम समेत चार पर दगाबाजी का केस,सिने अभिनेता खालिद परवेज की जमीन को खुद मालिक बनकर बेच डाला
बदायूं। फ़िल्म अभिनेता और उद्योगपति खालिद परवेज़ ने समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद समेत उनके भाई मोअज्जम समेत चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत कूटरचित दस्तावेज बनाने व जान से मारने की धमकी देने और गालीगलौज का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने यह कार्रवाई आईजी बरेली रेंज के निर्देश पर अमल में लाई है। फिलहाल पुलिस नामजदों की तलाश कर रही है। मुकदमे में वादी सिने अभिनेता और उद्योगपति खालिद परवेज बने हैं। मुकदमे के मुताबिक खालिद परवेज ने नाहर खां सराय बाहर चुंगी इलाके में 1825.14 वर्गगज की एक जमीन चंद्रपाल नाम के व्यक्ति से खरीदी थी। इसका बैनामा 30 जुलाई 2007 को करवाया था। मुकदमे में यह भी जिक्र है कि सलीम अहमद व उनके भाई मोअज्जम निवासीगण सराय नाहर खां को खालिद परवेज व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। मोअज्जम खालिद के व्यापारिक काम देखता है। खालिद ने मोअज्जम के कहने पर सलीम के नाम 22 दिसंबर 2012 को 992.7 वर्गगज जमीन का बैनामा किया था। जबकि बाकी की जमीन की देखरेख की जिम्मेदारी मौखिक रूप से सलीम और मोअज्जम को दे दी।

ऐसे फूटा पाप का घड़ा मुकदमे के मुताबिक सालभर पहले खालिद ने बची हुई जमीन बेचने की कोशिश की तो पता लगा कि सलीम ने खुद को मालिक बताते हुए उस जमीन को कई लोगों को फर्जी तरीके से अलग-अलग बेच दिया। इन जमीनों के बैनामे की धनराशि सलीम ने कैश व अपने खातों में ली। जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़े साक्ष्य भी आईजी को दिए गए। खालिद परवेज ने एक बीघा जमीन सलीम को बेची, सलीम ने इस एक बीघा के साथ खालिद परवेज की भी धोखाधड़ी करके उनकी एक बीघा और जमीन बेच दी। फिर दी जान से मारने की धमकी खालिद ने पुलिस को बताया कि नौ सितंबर 2023 की शाम खालिद अपने परिचित गयासुद्दीन के साथ लालपुल तिराहे से होते हुए अपने घर जा रहे थे लेकिन रास्ते में सलीम समेत दो अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। सलीम ने कहा कि मेरे द्वारा किए गए बैनामो की बहुत जानकारी ले रहे हो। अगर कोई मुकदमा या कार्रवाई हुई तो सारा खर्चा तुमको देना होगा। गयासुद्दीन के ललकारने पर आरोपीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। सलीम अहमद पर कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उस पर एनएसए की कार्रवाई भी हो चुकी है। इसी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















































































