न्यूरिया। महबूब रजा के मकान से तिजोरी में रखे दो लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात चोरों ने साफ किये। नगर न्यूरिया के मोहल्ला अब्दुल रहीम निवासी महबूब रजा पुत्र अहमद रजा के मकान में बीती रात अज्ञात चोर छत के ऊपर से नीचे कमरे में आये इस समय परिवार वाले गहरी नींद में सो रहे थे कमरे मे तिजोरी रखी जिसमे उनकी माँ शकीला वेगम पत्नी अहमद रजा के सोने व चादी जेवरात रखे थे तिजोरी में लाक पडा था चोरों ने तिजोरी का लाक खोलकर उसमें रखी चांदी की एक जोड जेवरी दो चांदी के सिक्के कानो की एक जोड सोने की बालिया कानो के बुन्दे सोने के एक जोड एक जोड सोने का पेंडिल एक अंगूठी दो लाख रुपये कीमत के जेवरात चोर साफ करके ले गए। जब सुबह परिवार वालो ने देखा तो तिजोरी खाली थी। चोर चोरी करके जीने पडे ताला तोडकर चले गये। उक्त घटना की सूचना न्यूरिया पुलिस दी गई सूचना पर न्यूरिया पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना का मुआयना किया।उक्त घटना के मामले में महबूब रजा ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। इससे पूर्व में भी नगर में तमाम चोरियां हो चुकी है लेकिन आज तक खुलासा नहीं हो पाया। रिपोर्टर सुमित राठौर