बदायूँ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता एवम नवीन कार्यकारिणी गठन अभियान के अंतर्गत आज जनपद के विभिन्न इण्टर कॉलेजों में विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। फैजगंज बेहटा के बलराम मिश्रा इंटर कॉलेज में जिला विस्तारक राजवीर सिंह एवम जिला सह संयोजक अभिषेक मौर्य की देखरेख में सदस्यता ग्रहण कर चुके छात्र छात्राओं के मध्य कॉलेज स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष देवांश कुमार एवं कॉलेज मंत्री आराध्य कुमार को निर्वाचित घोषित किया। वहीं फैजगंज बेहटा के ही रामवती देवी इंटर कॉलेज में आदित्य कुमार अध्यक्ष चुने गए तथा मोहम्मद तैय्युब को कॉलेज मंत्री चुना गया। उझानी के आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में सुधीर कुमार कॉलेज अध्यक्ष बनाए गए जब कि कुमारी विधि को कॉलेज का मंत्री निर्वाचित किया गया। यहां पर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिला संगठन मंत्री विवेक जादौन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में पदभार नहीं अपितु दायित्व ग्रहण किया जाता है। सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओ के जीवन का लक्ष्य छात्र हितों के साथ राष्ट्रीय हितों को पूर्ण करने के लिए पूर्णतया समर्पित हो कर संघर्ष करना होता है। इस अवसर पर उझानी के कार्यकर्ता रितेश कुमार, पवन कुमार ,प्रतीक वाल्मीकि, देव कुमार, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष मंत्री सभी नवनिर्वाचित समेत सभी पदाधिकारीयों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अंकित पटेल,प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मोहनलाल मौर्य,जिला प्रमुख राजेंद्र वर्मा, सह जिला प्रमुख डॉक्टर सत्यम मिश्रा, विभाग सह संयोजक हरिमोहन सिंह पटेल, विभाग सह छात्रा प्रमुख पायल गिहार, जिला संयोजक मोहित शर्मा,सहसंयोजक धर्मेंद्र प्रताप सिंह आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करो बधाई दिया।