नई दिल्ली। आज दोपहर करीब 2 बजकर 51 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए,इसका केंद्र नेपाल का भाटी कोला केंद्र रहा। आज दोपहर 2.51 बजे नेपाल,उत्तर भारत,चायना का कुछ इलाका भूकम्प से प्रभावित रहा है, यह भूकम्प रियक्टर स्केल पर 5.5 आंका गया है। बदायूँ में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए, बंद पंखे, मेज कुर्सी, दरवाजे हिलने लगे, दूसरी तीसरी मंजिल पर बैठे लोगों ने भवन में कंपन बहुत तेज महसूस किया। लोग घरों और दुकानों से खुले मैदान या जगह की ओर दौड़ पड़े, यह भूकम्प कुछ सेकेंड को ही महसूस किया गया। भारत के कई हिस्सों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर से लेकर लखनऊ और जयपुर तक ये झटके आए. भूकंप के दो झटके आधे घंटे के भीतर आए.भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि पहला भूकंप 2 बजकर 25 मिनट और दूसरा 2 बजकर 51 मिनट पर आया. पहले भूकंप की तीव्रता 6.2 थी. जबकि, दूसरा झटका बहुत जोरदार था. दूसरे भूकंप की तीव्रता 6.2 रही. दोनों ही भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा बाकी कई हिस्सों में भी महसूस किए गए. लखनऊ, देहरादून, जयपुर, बरेली और मुरादाबाद में भूकंप के झटके आए.