एशियन गेम्स 2023 का आठवां दिन भारत के लिए बेहद यादगार रहा। एथलेटिक्स में जमकर मेडल की बरसात हुई और देश ने एक ही दिन में कुल 15 मेडल अपने नाम किए। डिस्कस थ्रो में भारत की बेटी सीमा पूनिया ने भी अपना जलवा बिखेरते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। सीमा ने 58.62 मीटर का थ्रो फेंकते हुए कांस्य पदक को अपने नाम किया। सीमा पूनिया ने फाइनल मुकाबले की शुरुआत दमदार अंदाज में की और पहले प्रयास में 53.95 मीटर का थ्रो फेंका। इसके बाद तीसरे प्रयास में सीमा ने 57.47 मीटर का थ्रो फेंका और चौथे स्थान पर पहुंच गई। अपने चौथे प्रयास में सीमा ने सीजन का बेस्ट प्रदर्शन किया और 58.62 मीटर दूर थ्रो फेंकते हुए एशियन गेम्स 2023 में अपना ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया। अविनाश साबले ने स्टीपलचेज के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 3 हजार मीटर की रेस को अविनाश ने महज 8:19:50 सेकंड में पूरा किया। अविनाश ने स्वर्ण पदक को अपने नाम करने के साथ-साथ नया एशियन रिकॉर्ड भी कायम किया है। एशियन गेम्स 2023 में एथलेटिक्स में यह भारत की झोली में आया पहला मेडल भी है। अविनाश रेस की शुरुआत से ही लीड में नजर आए और भारतीय एथलीट ने इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखा। अविनाश एशियन गेम्स में स्टीपलचेज में देश को मेडल दिलाने वाले पहले एथलीट भी बन गए हैं। एसशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए आठवां दिन शानदार रहा। भारतीय एथलीटों के दमदार प्रदर्शन के बूते देश की झोली में एक दिन में कुल 15 मेडल आए, जो एक नया रिकॉर्ड भी है। भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में रजत पदक को अपने नाम किया। वहीं, 1500 मीटर रेस में भी भारत ने तीन मेडल जीते।