बदायूं/सालारपुर। जिले से एक बाहरी चीनी मिल है। जिसका गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न होने से नाराज गन्ना किसानों ने जिले के गन्ना विभाग के अधिकारियों एवं शासन को लिखित शिकायत की है। जिसमें जिले में सबसे ज्यादा विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के कई गांवों के गन्ना किसानों का कहना है कि जिले से बाहरी चीनी मिल का गन्ना देने को बहिष्कार करते हुए बताया है। कि समय पर गन्ना भुगतान न होने पर एवं इस बाहरी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना माफियाओं का बोल वाला रहता है एवं गन्ना उठान की व्यवस्था सही नहीं रहती है।और बाहरी चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र गांव से करीब छः किलो मीटर की दूरी पर है इसलिए जिस कारण जिले से बाहरी चीनी मिल के गन्ना किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जिले से बाहरी चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र को न लगवाने में गन्ना किसानों को काफी राहत मिलेगी।और गन्ना किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के गांवों के गन्ना किसानों ने राजनेताओं एवं गन्ना अधिकारियों से मिलकर अपनी गुहार लगाते हुए।अवगत कराया है।कि जो जिले से एक बाहरी चीनी मिल राणा शुगर मिल करीमगंज शाहाबाद के द्वारा अभी तक गन्ने का वकाया भुगतान नहीं किया गया है।और गन्ना किसान वर्षों से अपने बच्चों की पढ़ाई एवं किसान क्रेडिट कार्ड बिजली का बिल कैसे अदा करें एवं फसलों के लिए खाद पानी को दिक्कत हो रही है।और क्षेत्र के कुछ गन्ना किसानों का कहना है हमारे जिले की एक बाहरी चीनी मिल के एक गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना माफियाओं का जमावड़ा रहता है जहां बी केंन में माफियाओं का गन्ना भेज दिया जाता है।और किसानों की गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने से लदी ट्रालियां खड़ी रहती हैं और किसानों का गन्ना सूखता रहता है। जहां किसानों को गन्ना बेचने में काफी नुकसान होता है। यह सभी गन्ना किसान यदु शुगर मिल के लिए गन्ना देने के लिए इच्छुक हैं। गुस्साए गन्ना किसानों ने इस समस्या को चिन्हित करते हुए गन्ना आयुक्त के पास पहुंचकर पत्र लिखते हुए अवगत कराया है। और किसानों को समस्या का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया शिकायतकर्ता किसान। जमुना सिंह, राजवीर सिंह, रामसेवक यादव, राकेश यादव, भूपेंद्र सिंह, बृजभान सिंह, रवि पटेल, रिंकू पटेल, पप्पू उर्फ प्रमोद कुमार, गुड्डू यादव ,अरविंद यादव, परमवीर यादव, राममूर्ति सिंह, संदेश राठौर, दर्जन भर से अधिक किसानों ने यदु शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र को खुलवाने की मांग की है।