नरैनी-उघैती के मध्य हुआ हादसा बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाईवे पर स्थित नरैनी चौराहे के निकट आज मंगलवार की सुबह एक कार नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से तेज गति के साथ टकरा गई। जिसमें कार में सवार एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें थाना उघैती पुलिस ने उपचार के लिए बिल्सी सीएससी भेजा। जहां उन्हे प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। कोतवाल डीएस धामा ने बताया कि उझानी क्षेत्र के गांव शकरी जंगल निवासी रविंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल अपनी पत्नी सुशीला देवी, छोटे भाई जोगेंद्र कुमार, विकास, पुत्र अमित के साथ कार से बीती सोमवार की रात हरियाणा के गुड़गांव से अपने गांव शकरी जंगल को लौट रहे थे। आज सुबह करीब साढ़े बजे उनकी कार बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित नरैनी चौराहे और उघैती के मध्य रोड क्रास कर रहे एक नील गाय को बचाने के चक्कर में कार के चालक अनवर हुसैन ने तेज रफ्तार के साथ गाड़ी को एक साइड से निकालने की कोशिश की। तभी उसकी कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिससे गांव में सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पंहची पुलिस आनन-फानन में सभी घायलों को कार से निकाल कर बिल्सी नगर के सीएचसी के लिए इलाज को भेजा। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।