बेहटा गुसाई में रामकथा का छठा दिन बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुसाई में चल रही रामकथा के छठे दिन बीती सोमवार की रात मैनपुरी से पधारीं अनुराधा मिश्रा ने मारीच वध, सीता हरण, रावण-जटायु युद्ध का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि खर-दूषण वध के बाद रावण ने मारीच को पंचवटी में हिरण के रूप में भेजा। जिसको देखकर सीता ने श्रीराम को हिरण पकड़ कर लाने के लिए कहा, तो राम हिरण के पीछे चल दिए। काफी देर तक वह नहीं लौटे तो लक्ष्मण भी श्रीराम की तलाश में वन में चले गए। इसी दौरान रावण साधु का वेश धारण करके श्रीराम की कुटिया पर पहुंच गया। जहां से उसने सीता का छल के साथ हरण कर लिया और लंका ले जाने लगा। रास्ते में रावण को जटायु ने रोकने का प्रयास किया, तो रावण और जटायु के बीच काफी देर तक युद्ध हुआ। जिसमें रावण ने जटायु के पंख काट दिए और सीता का लंका की ओर हरण कर ले गया। यहां आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रहलाद पुरी, प्रमोद गुप्ता, रामअवतार गुप्ता, सुमित गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, राजेश कुमार, महेश वर्मा, मुकेश गुप्ता, नवीन वार्ष्णेय, मुन्नी देवी, मीरा वर्मा, तनु वार्ष्णेय, राधा देवी, राधाकृष्ण गुप्ता, अनंत गोपाल गुप्ता उर्फ बबलू, नरेश आर्य, ईशु मिश्रा, शिवशंकर शाक्य आदि मौजूद रहे।