बदायूँ। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय की ओर से स्वच्छता ही सेवा की कार्यक्रम के अंतर्गत एक घंटा एक दिन के लिए प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. गार्गी बुलबुल के निर्देशन में स्वच्छता के अंतर्गत सुबह 10:00 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में सफाई से प्रारंभ किया गया। छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने सफाई की तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत जनजागरूकता के लिए टिकटगंज क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्या द्वारा स्वयंसेविकाओं को संदेश दिया गया कि स्वच्छता ही सेवा के भाव से काम करना है। हमारे प्रधानमंत्री ने देश में स्वच्छता की जो मशाल जलाई है, उसे निरंतर आगे बढ़ाने के लिए सभी गांव, सभी शहरों तक स्वच्छता की अलख जगानी होगी। हमें स्वच्छता को रोज की दिनचर्या में शामिल करना है। जिससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण हो। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इति अधिकारी एवं डॉ .अनीता सिंह एवं अन्य सभी शिक्षिकाओं ने स्वच्छता ही सेवा में भाग लिया।