बदायूँ। मदर्स पब्लिक स्कूल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा था, इस अभियान में आजादी के वीर एवं वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल की छात्राओं ने ग्राम बहेड़ी में प्रभात फेरी निकाली व लोगों में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बच्चों ने मेरी माटी गीत प्रस्तुत किया और तिरंगा हाथों में लेकर अपने देश के वीर बलिदानियों को याद करते हुए नमन किया ,और उनके जीवन आदर्श को आत्मसात करते हुए देश के उत्थान सुरक्षा और विकास में अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली। स्कूल की प्रधानाचार्या शीबा खान ने सभी से इस अभियान में शामिल होकर अपने देश से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।