सिंगापुर में बम निरोधक टीम (Bomb Disposal Experts) ने द्वितीय विश्व युद्ध के 100 किलो वजनी बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, बम निरोधक टीम ने बम को निष्क्रिय करने से पहले करीब चार हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा। इसके बाद उन्होंने 100 किलो वजनी बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। सिंगापुर सेना बम को निष्क्रिय किए जाने के एक वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस समय बम को निष्क्रिय किया गया। ये विस्फोट दूर तक दिखाई दिया। माना जा रहा है कि यह 100 किलो वजनी सिंगापुर शहर में खोजे गए सबसे बड़े युद्धकालीन विस्फोटकों में से एक था।पुलिस के अनुसार, ये बम पिछले सप्ताह ही एक कंस्ट्रक्शन साइट से मिला था। इस बम का वजन 100 किलो था। हालांकि, इस बम को लेकर कोई खतरा नहीं उठाया जा सकता था। इसलिए इसे कंस्ट्रक्शन साइट पर ही निष्क्रिय करना का फैसला किया गया। सेना की मदद से 100 किलो वाले बम को निष्क्रिय कर दिया गया। इससे पहले आसपास रह रहे लोगों को घरों को खाली करने का निर्देश दिया गया था। पुलिस ने बताया कि बम को निष्क्रिय किए जाने के बाद वहा रह रहे लोगों को वापस लौटने की अनुमति दी गई।