बदायूँ में पुलिस ने अवैध बूचड़खाने पर छापा मारा, मुठभेड़ में एक गोमांस तस्कर को पैर में गोली मारी,पांच गिरफ्तार
बदायूं। गोमांस तस्करों के यहां छापामारी करके पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो तस्कर मौके से भाग निकले। पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद हुई है। मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली भी लगी है। वह तस्कर संभल जिले का रहने वाला है। उसका जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सीओ उझानी शक्ति सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। फरार तस्करों की तलाश की जा रही है। रविवार सुबह कुंवरगांव थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर गांव में गोवंशों का वध कर मांस की तस्करी की सूचना मिली। इस पर एसएचओ सुरेश चंद्र गौतम समेत पुलिस टीम मौके पर जा पहुंची। यहां टीम ने जुम्मी के घर पर छापामारी की तो वहां मांस की पैकिंग कर चल रही थी।

पुलिस ने जुम्मी समेत मोहम्मद अहमद व दो महिलाएं धर दबोची गईं। वहीं घर के पिछवाड़े झांका तो वहां मांस को गाड़ियों में तीन तस्कर लाद रहे थे। उन्हें दबोचने की कोशिश की गई तो तस्करों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जबावी कार्रवाई की तो एक तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दो भाग निकले। घायल तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम उवैस निवासी मोहल्ला पंजू सराय थाना कोतवाली, संभल बताया। वहीं फरार तस्कर मुजाज और मुनाजिर हैं, जो जुम्मी के बेटे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक स्विफ्ट डिजायर व एक इंडिका कार बरामद की है। इन्हीं गाड़ियों में मांस लादा जा रहा था। मौके से पुलिस ने तकरीबन तीन क्विंटल पैक्ड व अनपैक्ड मांस बरामद किया है। गोवध के उपकरण भी पुलिस को मिले हैं। सीओ ने बताया कि फरार तस्करों की तलाश जारी है। संभल को हो रही थी सप्लाई संभल का तस्कर समेत गाड़ियां पकड़े जाने के बाद यह स्पश्ट हो चुका है कि गोमांस की सप्लाई बदायूं के कुंवरगांव से संभल जिले तक हो रही थी। जुम्मी के घर में काफी समय से बूचड़खाना चल रहा था और वह घर में ही गोवंशों का वध कर रहा था। स्थानीय स्तर पर भी वह मांस की सप्लाई में लिप्त था।













































































