उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव का रहने वाला एक किसान खेत से लापता हो गया । लापता किसान का कंकाल कई दिनों बाद जंगल मे पड़ा देख परिजनों ने कपडो से उसकी शिनाख्त की । परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल का पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली उझानी क्षेत्र के गाव पीयर बट्टू का रहने वाला 35 वर्षीय उमेश पुत्र बालक राम खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था । वह 18 सितंबर को अपने खेत पर बाजरा की फसल की रखवाली करने गया था तो 18 सितंबर से ही उमेश लापता हो गया। परिजनों ने उसे हर जगह तलाश किया मगर उमेश का कहीं पता नहीं लग सका। परिजनों ने थकहार कर 20 सितंबर को थाने में तहरीर दी। मगर उमेश का कहीं पता नहीं चला। परिजन 23 सितम्बर शनिवार की सुबह खेत के आसपास उमेश को ढूंढ रहे थे तो अपने खेत के पास ही उमेश का कंकाल मिला। उमेश का कंकाल देखकर परिजनों में कोहरा मच गया। परिजनों ने उमेश के कपड़े देखकर उसकी पहचान की। उमेश का कंकाल पड़े होने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड जुट गई । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर कंकाल का पोस्टमार्टम कराया। उधर परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। उमेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।