बदायूँ। राजा राम महिला इंटर कॉलेज बदायूं में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई की स्वयंसेविकाओं ने सार्वजनिक स्थलों पर नलों के आसपास और देव स्थान पर सफाई की और और चूना डालकर ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया स्वयंसेविकाओं ने खेड़ा गांव में जाकर अग्निशमन दफ्तर के पास कूड़ा साफ किया घास घास निकाल स्वयं सेविकाओं ने पूर्ण तनमयिता के साथ कार्य किया उनके कार्य को देखकर अग्निशमन ऑफिस के अधिकारियों ने सराहना की विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर अनीता कुमारी ने कहा सार्वजनिक स्थानों पर नालों के आसपास तथा गड्ढों में पानी एकत्र न होने दे गंदे पानी से संक्रामक रोग फैलते हैं निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सिंह के रहा।