राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान डिग्री कालेज शिक्षकों को किया सम्मानित
बरेली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान बरेली शाखा के तत्वावधान में आज शिक्षक सम्मान समारोह में डिग्री कॉलेज के लगभग 50 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोटरी भवन में हुए इस कार्यक्रम में डॉ प्रियंक महरोत्रा, डॉ.रमेश त्रिपाठी, डॉ विकास शर्मा, डॉ. विजय प्रताप सिंह, इंद्रदेव त्रिवेदी, डॉ. मनमोहन बंसल, डॉ तरुण गुप्ता, डॉ. नितिन सरीन, नितेश सक्सेना इनवर्टिस विश्वविद्यालय के मधुकर सक्सेना, बृजेश सिंह, हिमांशु, रोली मिश्रा, सोनी राजपाल, रक्षपाल बहादुर कॉलेज के अमित चंद्रा डॉ. वीरेंद्र कुमार, दीपेश कुमार तिवारी डॉ. सूर्यकांत शर्मा, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. के.पी.एस. चौहान, डॉ हेमंत यादव डॉ.योगेश शर्मा आदि को सम्मान पत्र दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। शाखा के अध्यक्ष सी. एस. अंकित अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहां कि आज सम्मानित होने वाले सभी शिक्षक गण अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान शिक्षकों को सम्मानित कर अभिभूत है। विशेष अतिथि भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, उत्तरी भारत क्षेत्र के सदस्य सी. एस शिखर गोयल ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी का जीवन निर्माण करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षक की होती है
विशिष्ट अतिथि रोहिलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा की एक शिक्षक जीवन की नींव है वह सभ्य समाज का निर्माता भी है। आज क्वालिटी बाली शिक्षा की आवश्यकता है ताकि गुणवत्ता परक युवक को उद्योग नौकरी दे सके। विशिष्ट अतिथि भारतीय चिकित्सा संघ बरेली के अध्यक्ष डा. विनोद पागरानी ने कहा जीवन संघर्षों से लड़ना हमें शिक्षक ही सिखाता है शिक्षक हमें अपना लक्ष्य पाने के योग्य बनाते हैं।उन्होंने आई एम ए बरेली के ब्लड बैंक के समाज में किए जा रहे जनहित के कार्य पर प्रकाश डाला। बरेली शाखा के उपाध्यक्ष सी. एस मोहित भाटिया एवं मथुरा से पधारे सी एस बसंत कुमार ने कंपनी सचिव द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंच संचालन बरेली शाखा की कोषाध्यक्ष नेहा अरोड़ा गुलाटी ने बहुत ही कुशलता पूर्वक किया।
कार्यक्रम में मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, आई. सी. एस. आई के सचिव सी. एस. मैनेजिंग कमेटी के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष सागर अग्रवाल, मैनेजिंग कमिटी के सदस्य शरद टंडन, मो. खिज़र अली खान, पूर्व अध्यक्ष निधि अग्रवाल, मोहम्मद वसीम खान, ऋतुराज रस्तोगी, प्रिया अग्रवाल वरिष्ट सदस्य अजय खंडेलवाल, सीमा सिंह, काव्या सिंघल, क्षितिज टण्डन, यशिका अरोड़ा, दीपिका जगरानी, हर्षिता शर्मा, अंकित, देवांग खंडेलवाल, शिवम ग्रोवर, मानसी अग्रवाल, निकिता टंडन, निमित्त अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद प्रस्ताव शाखा की सचिव फैज़ा आमिर ने दिया।