बदायूँ। उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के निर्धन गरीब व्यक्तियों की 39 कन्याओं का विवाह निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सोमवार को आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड आसफपुर के 13, बिसौली के 12 एवं वजीरगंज के 14 कुल 39 में से 37 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से तथा 2 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में बिसौली विधायक कुशाग्र सागर एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जन्म ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया एवं उनके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।