आर्टिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की संभल ज़िला कार्यकारिणी गठित

संभल । शहर के लाइफ हैल्थ केयर सेंटर में आर्टिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया । एसोसिएशन के फाउंडर व अध्यक्ष हिलाल बदायूँनी ने संस्था के पदाधिकारियों का गठन कर उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं समस्त पदाधिकारियों से संस्था के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की ।

रविवार दोपहर 2 बजे शहर के लाइफ हेल्थ केयर सेंटर में आर्टिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष हिलाल बदायूँनी की संस्तुति पर मुरादाबाद मुस्लिम पीजी कॉलेज के प्रोफेसर व शायर डॉ शाकिर हुसैन इस्लाही को डायरेक्टर , रिलायंस पेट्रोल पम्प के मालिक व्यवसायी व शायर विनीत आशना को उपाध्यक्ष , बज़्मे अब्र के संस्थापक डॉ मुनव्वर ताबिश को महासचिव , बज़्मे अदब के सेक्रेटरी, व्यवसायी एवं शायर रोशन निज़ामी को सचिव , लाइफ हेल्थ केयर के डायरेक्टर हकीम बुरहान सम्भली को सह सचिव , सिरसी सादात पीजे कॉलेज के एचओडी शफीक बरकाती को कॉर्डिनेटर , मारूफ शायर इंतिखाब सम्भली को संयोजक , अब्बासी वेलफ़ेयर सोसायटी के सेक्रेटरी अज़ीम सरवर को सांस्कृतिक सचिव ,एएम पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के प्रधानाचार्य शाह आलम रौनक को मीडिया प्रभारी एवं झम्मन लाल पीजी कॉलेज के एचओडी डॉ मारूफ , हास्य शायर नौशाद अनगढ़ सम्भली , कारवाने अदब के सेक्रेटरी शमशाद आलम , शायर मुकीत आगाज़ गुन्नौरी , परवाज़े अदब के सेक्रेटरी ताहिर हुसैन सम्भली व समाज सेवी गौहर अली सैफ़ी पप्पू को संभल जिला कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया । इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्यगण व शहर के गणमान्य मेंअल्लामा इक़बाल फाउंडेशन के सरपरस्त मुशीर खा तरीन ,ज़िन्दादिलाने सम्भल के फाइंडर फारूख जमाल , कश्मीर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डॉ राशिद अजीजी ,पूर्व चेयरमैन हकीम कौसर सम्भली , एमजीएम पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आबिद हैदरी , मानव विकास जनसेवा समिति के अध्यक्ष डॉ नाज़िम, अंजुमन बाज अदब से तौफ़ीक़ आज़ाद ज़िला संघर्ष समिति के महासचिव मोअज़्ज़म खान , कुरेशी वेलफ़ेयर एसोसिएशन के सेक्रेटरी रईस अहमद कुरेशी , अज़ीज़ वेलफ़ेयर सोसाइटी के संरक्षक मुकीम साबरी आदि गणमान्य मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत मे लाइफ हेल्थ केयर सेंटर के डायरेक्टर हकीम बुरहान सम्भली ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन शफीक बरकाती ने किया ।
दस्तकारों को भी जोड़ा जाएगा
संभल । आर्टिस्टस वेलफ़ेयर एसोसिएशन जहां हर कलाकार के उत्थान के लिए समर्पित है वहीं संभल शहर में खासकर उन तमाम दस्तकारों की प्रतिभाओं को फ़रोग़ के लिए भी समर्पित रहेगा जो लकड़ी और सींग के उद्योग से अपना कलात्मक परिचय दे रहे है एवं उनके द्वारा निर्मित आकृतियाँ देश ही नहीं विदेश में निर्यात की जा रही हैं । जल्द ऐसे दस्तकारों की एक सूची तैयार करके उनका सम्मान समारोह आवा की जिला इकाई के द्ववारा किया जाएगा ।