अंबेडकर पार्क में पैरावेट ,वैक्सीनेटर ,मैत्री एवं सहायक कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया
बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं जिला पैरावेट, वैक्सीनेटर, मैत्री एवं सहायक,संगठन के जिला अध्यक्ष विशंभर दयाल के संयुक्त नेतृत्व में पैरावेट ,वैक्सीनेटर ,मैत्री एवं सहायक कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में पैरावेट ,वैक्सीनेटर ,मैत्री एवं सहायक कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना भी दिया । मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। धरने पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की भारत में जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं राजस्थान, छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश, इन सब जगह पर इन पैरावेट वैक्सीनेटर सहायक लोगों को प्रतिमाह 18000 रुपया महीना मानदेय दिया जाता है एवं एक वैक्सीन लगाने के ₹10 इनको अलग से दिए जाते हैं आज के युग में जबकि एक छोटा सा छोटा कर्मचारी भी₹500 प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है जिसको कि हम मजदूर कहते हैं और जो निरक्षर होता है ,परंतु यह पढ़े लिखे ग्रेजुएट लोग हैं और इनको आज भी वैक्सीन लगाने का मंत्र ₹1 दिया जाता है जबकि यह पशु एवं गौशालाओं में वैक्सीन लगाने अपना पेट्रोल अपने वाहन से जाते हैं और स्वयं खर्च वहन करते हैं। अतः इन लोगों का मानदेय निश्चित रूप से और प्रदेशों की भांति 18000 रुपए महीना कम से कम होना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप जी ने कहा की पैरावेट सहायकों की बात ऊपर हाई कमान तक पहुंचाई जाएगी और निश्चित रूप से अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो कांग्रेस के द्वारा यह बात संसद में भी उठाई जा सकती है। पैरावेट, वैक्सीनेटर, मैत्री एवं सहायक संगठन के अध्यक्ष विश्वंभर दयाल ने कहा कि हम यह लड़ाई अपनी मेहनत का अधिकार मांगने के लिए कर रहे हैं। जितनी मेहनत और बिना साधन के आने जाने पर जो खर्चा हम वहन करते हैं जितना तो मानदेय के रूप में हमें और प्रदेशों की भांति 18000 हमको मिलना चाहिए और यह लड़ाई हम अपना हक न मिलने तक लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन, अरविंद यादव, अनिल यादव सुशील कुमार, रोहतास, रवि राठौर टिंकू सागर ,रामकिशोर, उमेश कुमार ओवैस खान, रमेश मौर्य ,अनीश, मुकेश कुमार ,दिनेश, सुनील ,धर्मवीर आस मोहम्मद आदि पैरावेट, मैत्री वैक्सीनेटर एवं सहायक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




















































































