एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियो को चुनावी प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास कराया गया
उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में चुनावी प्रक्रिया की ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल का उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराना था। यह आयोजन महापर्व जैसा था जिसमें हर बूथ के आगे वोटरों की लम्बी-लम्बी कतारें थीं। हर कोई अपनी बारी का बेचैनी से इंतजार कर रहा था। यह चुनाव विद्यालय में हैड बॉय तथा हैड गर्ल के चयन के लिए किया गया था। चुनावी प्रक्रिया पूर्णतः चुनाव आयोग की प्रक्रिया से मेल खाती थी, अंतर केवल यह था कि यहाँ वोटिंग वैलेट पेपर के माध्यम से हुई। कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी अनुभागों के विद्यार्थियों को वोटिंग स्लिप दी गई, जिसमें उन्होने अपना नाम, कक्षा अनुभाग, पिता का नाम व सदन का नाम लिखा। संपूर्ण मतदान केंद्र को 7 पोलिगं बूथ में बाँट दिया गया। हर वूथ में दो अधिकारी विद्यार्थियों की आइडेंटिटी का मिलान कर, उनकी अंगुली पर स्याही लगाकर, उन्हें बैलेट पेपर दे रहे थे। इस पर विद्यार्थी अपनी मनपंसद हैड बॉय हैड गर्ल के चुनाव चिह्न के आगे, मुहर लगा रहे थे।

दो हैडबॉय तथा दो हैडगर्ल चुनावी मैदान में थे। इन पूरे चुनाव को कराने के लिए इलैक्शन कमीशन पैनलस का गठन क्रिया गया। इसमें मुख्य चुनाव अधिकरी यतीद्र कुमार सिंह थे। अन्य सदस्य बृजमोहन भट्ट, सनी वार्ष्णेय, राजीव सिंह, रश्मि सिंह थी। प्रिया राना को वैलेट बॉक्स की डयूटी दी गई। वूथ लेवल अधिकारी थे- रवि जौहरी, शालू तोमर, सरफराज अहमद, नविता गुप्ता, नूपुर अग्रवाल, अंकित कुमार, मृदुल अग्रवाल, शुभी गुप्ता, गौरव शर्मा, रजनीश आजाद, ओमवीर सिंह, प्रदीप कुमार, पुलकित गुप्ता, रोमिल गुलाटी अनुशासन की व्यवस्था लवनीश शाह, अजय पाल सिंह तथा बृजेश यादव देख रहे थे। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियो के साथ उनके कक्षाध्यापक व कक्षाध्यापिकाएँ थी। पूरी चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल व प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट ने दौरा करते हुए चुनावी प्रक्रिया का जायजा लिया। चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने पर सभी मतपत्र पेटियोें को सील कर उन्हें मतगणना केंद्र पर पहुँचा दिया गया। यह चुनावी प्रक्रिया विद्यार्थियों के लिए एक रोचक अनुभव था।




















































































