बदायूँ। महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व शांति दिवस गुरु पूजा के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया l प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार वर्मा जी , अर्चना झा एवम मुख्य अतिथि अरुणा दीदी ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र बदायूं ने गुरू जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गुरु जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चाप अर्चना झा ध्यान शिक्षिका ने ध्यान के महत्व के विषय में सभी को परिचित कराया एवं हिमाद्रि संकल्प ,प्राणायाम ,नाडी अध्ययन के बाद ध्यान भी सभी कराया l कक्षा 9वी के छात्राओं द्वारा वेद गीत बहुत ही मधुर स्वर में गया l प्रधानाचार्य द्वारा महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष श्री गिरीश चंद्र वर्मा जी द्वारा भेजा गया शुभकामना पत्र पढ़ा गया एवं विश्व शांति दिवस के महत्व को वर्णित किया गया l सभी ने विश्व शांति की शपथ ली l कक्षा 7वी के विद्यार्थी द्वारा लोगों को ध्यान के प्रति जागरुक करने की लघु नाटिका प्रस्तुत की गई l मांडवी, कक्षा 11 की छात्रा ने विश्व शांति दिवस के महत्व को कहते हुए एक भाषण दिया l कक्षा 9 के छात्र जितिन ने महर्षि महेश योगी जी के ध्यान के विषय में बताया और भूतल पर स्वर्ग के निर्माण हो ऐसी इच्छा व्यक्त की गई l शिक्षक अशोक शर्मा जी ने ध्यान के महत्व बताया और सभी को धन्यवाद दिया l मुख्य अतिथि ब्रह्मकुमारी अरुणा दीदी जी द्वारा शांति के महत्व की बताया गया lअंत में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा अरुणा दीदी को उपहार स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा छात्र-छात्राओं को फल वितरित किए गए इस प्रकार कार्यक्रम का संपन्न हुआ l