वजीरंगज मार्ग पर सिमर्रा के पास हुआ हादसा बिल्सी। वजीरगंज-बिल्सी मार्ग स्थित सिमर्रा भोजपुर मंदिर चौराहे के पास आज सोमवार की दोपहर को एक मैजिक और डीसीएम गाड़ी की हुई आमने-सामने भिड़ंत चार लोग घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए नगर के सीएचसी पहुंचाया। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव घंघौसी निवासी मनपाल पुत्र विजय, राजवीर पुत्र प्रेम कुमार, मोरपाल पुत्र रामपाल तथा सिंधरा निवासी राज कुमार पुत्र रामेश्वर पंजाब से होली मनाने के लिए अपने गांव को टाटा मैजिक से जा रहे थे। तभी बिल्सी-वजीरगंज मार्ग स्थित सिमर्रा भोजपुर मंदिर चौराहे के निकट विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही डीसीएम गाड़ी से उनके टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। सूचना पर पंहुचे कोतवाल धीरज सिंह सोलंकी ने सभी चारों घायलों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए बिल्सी सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने डीसीएम गाड़ी को हिरासत में ले लिया।