बिल्सी कालेज में शुरु हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण बिल्सी। स्थानीय महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में आज सोमवार से भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में अनिवर्य बालचर योजना के तहत तीन दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया गया। रेंजर्स लीडर डॉ डॉली ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि स्काउटिंग का श्रेष्ठ नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान है। यह युवाओं को उनके सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक बनाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करती है। प्रशिक्षण पहले दिन विश्व जल दिवस को समर्पित किया गया। रोवर्स लीडर डॉ पंकज कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को जल संरक्षण के विषय में जागरूक किया तथा जल का अपव्यय ना करने के लिए प्रेरित किया। शिविर संचालक जिला ट्रेनिंग कमिश्नर मोहम्मद असरार अहमद ने प्रशिक्षणार्थियों को रोवर्स-रेंजर्स आंदोलन के इतिहास, प्रार्थना, झंडा गीत, नियम एवं प्रतिज्ञा आदि के विषय में विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके अलावा प्रशिक्षणार्थियों को टोली निर्माण तथा ध्वज शिष्टाचार के विषय में भी प्रशिक्षित किया। इस मौके पर डा.शाहबुद्दीन अली खान, आराधना वर्मा, सुभाष, रईस, सुधाकर, सूरजपाल महक, दीक्षा, सौम्या, अंजलि, अर्जुन, पुष्पेंद्र, अजीत आदि मौजूद रहे।