शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने एवं होली पर 30 मार्च के अतिरिक्त अवकाश हेतु शिक्षक संघ ने बी0एस0ए0 को सौपा ज्ञापन

नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजो का सत्यापन शीघ्र पूर्ण कर वेतन आदेश निर्गत किया जाए- संजीव शर्मा
बदायूं ।आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रांतीय प्रचार मंत्री एवं जिला संयोजक संजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जयप्रकाश जी से शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में वार्ता की। इस दौरान प्रभारी बी0एस0ए0 से जहां एक ओर गैर जनपदों से आए सुदूर क्षेत्रों के शिक्षकों को होली के दिन यातायात के साधनों की अनुपलब्धता बताते हुए 30 मार्च को होली का एक अतिरिक्त अवकाश देने की मांग की गई। वही दूसरी ओर नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन में अपेक्षित प्रगति ना होने पर रोष व्यक्त करते हुए शीघ्रता शीघ्र शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन का कार्य पूर्ण कराने व हस्ताक्षर हेतु विकास क्षेत्रों में लंबित वेतन पत्रावली पर शीघ्रता शीघ्र प्रति हस्ताक्षर कर लेखा कार्यालय में भेजने को भी कहा। इस दौरान पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची बनवाने के लिए पूर्व में किए गए अनुरोध पर अभी तक कोई कार्यवाही ना करने पर रोष व्यक्त करते हुए प्रभारी बी0एस0ए0 से खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल पत्र निर्गत कर जनपद के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग की गई।
संजीव शर्मा ने विभिन्न विकास क्षेत्रों के लंबित महंगाई भत्ते, बोनस एवं अवशेष एरियर बिलों का भुगतान करने, जनपद के शिक्षकों के साथ साथ ऐसे नवनियुक्त शिक्षकों जिनका शैक्षिक सत्यापन हो चुका है उनको होली से पूर्व वेतन भुगतान करने की मांग की गई। शिक्षकों के चयन वेतनमान मार्च माह में देने हेतु पूर्व में दिए गए आश्वासन के क्रम में लंबित चयन वेतनमान पत्रावली का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का जी0पी0एफ0 भुगतान सेवानिवृत्त तिथि को ही करने की मांग की।
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश द्वारा समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला सह-संयोजक उदयवीर सिंह यादव, सुशील चौधरी, सुरेंद्र पटेल, अरविंद दीक्षित, सलमान खान, बृजेश यादव, के0पी0सिंह, राजेश कुमार, आयुष भारद्वाज आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।