उझानी।होली के त्यौहार को मददेनजर देखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने नगर में पुलिस बल के साथ कई दुकानों पर जाकर छापेमारी की।खाद्य विभाग की छापेमारी होती देख दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और आनन-फानन में उल्टी-सीधी दुकाने बन्द कर भाग गये।खाद्य विभाग की टीम ने अलग-अलग दुकानों से पाँच नमूने लिये हैं।
सोमवार की दोपहर शासन के आदेश पर आने वाले त्यौहार होली पर्व को सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए पुलिस बल के साथ धनंजय कुमार शुक्ला,मुख्य खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में शम्भू दयाल,देवकांत,एतीस कुमार,जितेंद्र कुमार ने नगर के कछला रोड से कुमार ब्रदर्स की दुकान से रंगीन कचरी,अजय कुमार पुत्र जवाहर लाल कछला रोड से रंगीन कचरी,संजीव आजाद कछला रोड की दुकान से मैंदा,कृष्ण मुरारी पुत्र बृजभूषण की दुकान से मैंदा का वहीं पुरानी मंडी से कृष्ण अवतार की दुकान से सरसो के तेल का नमूना लिया।खाद्य विभाग की टीम द्धारा नमूने भरे जाने की जानकारी होते ही हलवाई चौक,बिल्सी रोड पर काफी दुकानदार अपनी दुकानों के शटर डालकर खिसक लिये।खाद्य विभाग दुकानो के शटर पड़े देख वापस हो गयी वहीं खाद्य विभाग की टीम के जाते ही दुकानदारों ने दुकानें खोल लीं।अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बदायूं चन्द्रशेखर मिश्र ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा होली पर्व तक लगातार नमूने लिये जायेंगे। वहीं बदायूं शहर से शेखूपुर रोड से मधु मिष्ठान व लाल बहादुर पुत्र रामदयाल शेखूपुर रोड से खोया का नमूना लिया गया है।