बदायूँ: रायफल क्लब में पतंजलि योगपीठ के बैनर तले रोज निशुल्क योग की कक्षाये संचालित की जा रही है जिसमें योग प्रशिक्षक गिरधारी सिंह राठौर ने बताया कि 21 जून तक योग पखवाड़ा दिवस मनाया जायेगा इसी के तहत प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 6 बजे तक योग की निःशुल्क कक्षाये संचालित की जा रही है आप सभी लोग उसमें उपस्थित होकर योग का लाभ प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि योग मानव के जीवन का एक प्रमुख पहलू है जिससे वह अपने जीवन को निरोगी बना सकता है साथ ही अपना मानसिक , धार्मिक , चारित्रिक विकास कर सकता है आज प्रत्येक परिवार के लिए योग की परम आवश्यकता बनी हुई है योग साहयक प्रशिक्षक षटवदन शंखधार ने बताया कि देश के परम पूज्य स्वामी रामदेव जी ने योग के माध्यम से भारत की नयी पहचान स्थापित कराई आज पूरा विश्व योग दिवस को लेकर काफी उत्साहित हैं सरकार योग को बढ़ावा देने लिए निरंतर प्रयासरत हैं आज पूरे विश्व में कोई ऐसा स्थान नहीं है जहां लोग योग के माध्यम से अपने आप को स्वास्थ लाभ ना ले रहे हो समाज में योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा हुई है और लोग उसको अपने दैनिक जीवन में उपयोगी रूप में मान रहे हैं आने वाले दिनों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जायेगा जिसमे पूरा देश योग करते हुए नजर आयेगा आप सभी से निवेदन है आप सब मिलकर इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित अवश्य करें इस अवसर पर डां रामवीर कटारा ,आवेश प्रताप सिंह , राकेश कुमार, महेश चंद्र ,प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, वीरपाल सिंह, सुधीर मिश्रा एडवोकेट, विनीता, राजवीर सिंह शाक्य,आशा ,लता , ऊषा,रमा गुप्ता , कुसुम ,नेहा ,रेनू इत्यादि लोग उपस्थित रहे