बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

बिल्सी। नगर के उझानी मार्ग स्थित बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा PG से 11 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंच पर प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों का स्वागत तालियों की गडगड़ाहट के साथ किया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न तरह के डांस कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया और भव्य नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने दिए गए थीम के अनुसार गीतों पर बड़े सुंदर ढंग से नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कई गीतों पर विद्यार्थियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय था। विद्यालय द्वारा आयोजित इस नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी नृत्य कला का बखूबी प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पी.जी से अस्तित्व माहेश्वरी, कक्षा एन. सी. से निक्षित वार्ष्णेय, अपेक्षा, अफीरा, अभी शाक्य, कक्षा के. जी. से अमायरा, अर्पिता चौहान, कक्षा 1 से लावण्या, कक्षा 2 से अन्वी वार्ष्णेय, कक्षा 3 से अर्पिता सोलंकी, काव्या, कक्षा 4 से अर्ना संख्धार, कक्षा 5 से अवनी शर्मा, याशिका, कक्षा 6 से अमिशी वार्ष्णेय, कक्षा 7 से नैतिक, कक्षा 8 से साक्षी सिंह, कक्षा 9 से स्वाति गौर, कक्षा 10 से सुरभी, कक्षा 11 से अंशुल शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं डायरेक्टर मेम साधना वार्ष्णेय ने नन्हें कलाकारों के नृत्य की सराहना की तथा बच्चों के माता-पिता के प्रयासों की भी प्रशंसा कर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों व अन्य आयोजनों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। शिक्षा के साथ साथ हर क्षेत्र में भाग लेकर अपना सर्वांगीण विकास करना चाहिए, ताकि समाज में अपनी नई पहचान बना सकें। विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करते हुए उनके मन के भावों को बाहर लाना था। डांस प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास काफी तेज गति से होता है। साथ ही बच्चे के अंदर छिपी झिझक भी खत्म हो जाती है। इसलिए बच्चों को डांस प्रतियोगिता में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर अकेडमिक डायरेक्टर अनुनंदिनी शर्मा सहित बाबा परिवार उपस्थित रहा।