बदायूँ। पिछले दिनों हापुड में अधिवक्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। तभी उन पर पुलिस ने लाठीचार्च कर दिया था। इसमें कई अधिवक्ता घायल भी हुए थे। इस मामले में एफ आई आर भी बड़ी मुश्किल से हुई थी। अभी तक किसी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई करवाई नही होने से प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। सबसे पहले बदायू के जिला बार एसोसिएशन ने हापुड के अधिवक्ताओं के समर्थन में कदम बढ़ाया है। बदायू के जिला बार एसोसिएशन के इस समर्थन वाले कदम से हापुड के अधिवक्ताओं के आंदोलन को बल मिलेगा और उनका हौसला भी बढ़ेगा। आज सुबह 09 बजे जिला बार एसोसिएशन के महासचिव पवन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक बस भर कर अधिवक्ता हापुड के लिए रवाना हो गए। जिला बार एसोसिएशन के महा सचिव पवन कुमार गुप्ता और पूर्व महा सचिव ब्रजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि बदायू के सभी अधिवक्ता हापुड पहुंच कर वहा के अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन देंगे और जिला जज को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा हमने कदम आगे बढ़ा दिया है,अब प्रदेश के अन्य जनपदों से भी इसी प्रकार अधिवक्ता हापुड जाकर वहां के आंदोलन को समर्थन देने लगेगे,प्रदेश भर में आंदोलन तेज हो जायेगा,सरकार को झुकना पड़ेगा। अधिवक्ताओं को कोई समझौता स्वीकार नहीं है। दोषियों के खिलाफ करवाई हो। बरना अनिशिचितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।