एसआरएमएस रिद्धिमा में संगीत की महफिल सजाई
बदायूँ: एसआरएमएस रिद्धिमा में संगीत की महफिल सजाई गई है जिसमें कव्वाली ,सितार की जुगलबंदी हुई रामपुर सहसवान कराने के दानिश हुसैन खान ने सूफियाना कलाम पढ़े और डॉक्टर देवेंद्र उपाध्याय ने सितार वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया उस्ताद तालिब हुसैन सुल्तानी एकेडमी द्वारा प्रायोजित “एक शाम सूफियाना कव्वाली के नाम” का आयोजन किया गया जिसमें सूफियाना कव्वाली के साथ-साथ सितार वादन का भी आयोजन हुआ और तबला वादन में आजम अली खान साहब ने भी लोगों की वाहवाही लूटी कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, सेंटर हेड डॉ0 कविता अरोड़ा, फखरे अहमद शोबी, अशफाक गाजी,समर्थ मिश्रा, सैयद नवेद हुसैन, रोमान हाशमी, अवधेश आनंद,नूर सबा नक्वी, रजत खंडेलवाल फरहान अली, आमिर सुल्तानी आदि मौजूद रहे
