उझानी।नगर का एक व्यक्ति कनैक्शन कटने के बाद बकाया बिल जमा कर कटे कनैक्शन को जुड़वाने बिजली हैडिल पहुंचा तो वहां मौजूद जेई व लाइनमैन ने उसकी पिटाई कर दी।पीड़ित व्यक्ति ने जेई व लाइनमैनों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
सोमवार की सुवह नगर के मौहल्ला अहिर टोला निवासी सत्यपाल सिंह पुत्र दुलार सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मिहौना रोड पर सरकारी नलकूप 62 नं० से पहले उसका निजी नलकूप है जिस पर बिल बकाया होने पर बीस दिन पहले विद्युत विभाग के लाइनमैन ने बिना सूचना दिये नलकूप का कनैक्शन काट दिया।नलकूप का कनैक्शन कटने के बाद 21 मार्च को मैंने बकाया बिल जमा कर दिया।सोमवार की सुबह जब मैंने हैडिल पहुंचकर ऑनलाइन बिल जमा करने की रसीद दिखाते हुए नलकूप का कटा कनैक्शन जोड़ने को कहा तो जेई रनवीर मुझसे गाली-गलौच करने लगा जब मैंने गाली देने को मना किया तो जेई रनवीर,लाइनमैन पूरन व सूरजपाल व एक अज्ञात ने मिलकर बुरी तरह लात,घूंसो व डंडो से मार पीटकर भगा दिया। पीड़ित सत्यपाल सिंह ने जेई रनवीर,लाइनमैन पूरन,सूरजपाल व एक अज्ञात पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।