आगाज संस्था ने किया नवेद सैयद को सम्मानित

WhatsApp Image 2021-03-21 at 8.41.41 PM

बदायूँ: आगाज (द वॉइस ऑफ यूथ) ने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने पर आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष नवेद सैयद साहब को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया

कॉलेज के अध्यक्ष नवेद सैयद ने कहा कि इस कॉलेज की स्थापना हमने 2011 में इस उद्देश्य की ताकि हम लोगों को शिक्षा प्रदान कराके उनकी अधिक से अधिक मदद कर सकें यही हमारा मुख्य उद्देश्य है उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया 

इस मौके पर संस्था के प्रतिनिधि मंडल में नितिन गुप्ता,आमिर सुल्तानी गुड्डू गद्दी,सालिम रियाज, आसिम सुल्तानी,अहसन जमील सिद्दीकी, अंबर शब्बीर और इसके अलावा कॉलेज प्रबंध समिति में जोएब सैय्यद, रूमान हाशमी,सालिम फरशोरी, सलमान अहमद,आबाद अहमद आदि लोग मौजूद रहे