बदायूं। अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास ग्रहण बदायूं पर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है। क्योंकि जितने भी बड़े कार्य हुए हैं। वह सब संगठन की ही देन है। उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की है। जबकि उच्च न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि योग्यता के आधार पर किसी भी विभाग में नियुक्ति दी जाए। प्रदेश स्तर पर होने वाले सम्मेलन के लिए सभी अनुदेशक तैयार रहे । सरकार के लिए शीघ्र ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। इस मौके पर सहसवान से सिफ्तैन अली , उसावाँ से बृजकिशोर , दहगवां से परमवीर शाक्य , वजीरगंज से मोहम्मद जहीरुल हसन, आसफपुर से सुरेंद्र पाल ,उझानी से फिरोज अहमद , अम्बियापुर से चंद्रपाल , जगत से वृेश पाल सिंह , सलारपुर से उमेश सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर देवेंद्र पाल सिंह , मोहम्मद नदीम खाँ , फहीम अली खा, रामसहाय यादव , दिनेश कुमार सिंह , मानसिंह , जयप्रकाश , सविता रानी , ज्या अहमद ,त्रिभुवन नाथ , कामता प्रसाद ,राजकुमारी ,लता कुमारी , संगीता सक्सेना , रामरती ,प्रेमवती , बबली शर्मा , जहां निसार , डोरी लाल , आशा देवी ,सुषमा देवी ,शेर सिह, अशोक ,सत्यपाल ,भुल्लन मियां आदि लोग उपस्थित रहे।