सहसवान। सपा के वरिष्ठ नेता नईमुल हसन उर्फ लड्डन मिया ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को पराजित कर सपा प्रत्याशी की रिकार्ड मतों से एतिहासिक जीत होने पर मिठाई वितरण कर जश्न मनाया। इसी के साथ ही सपा नेता लड्डन मियां ने जनता को बताया कि सपा नेता द्वारा घोसी में उपचुनाव के दौरान घोसी विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर 2024 की जीत पक्की कर दी है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा घोसी की सीट पर उपचुनाव के दौरान भाजपा के नेता दारा सिंह को समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह द्वारा पराजित कर जीत हासिल करने पर नईमुल हसन उर्फ लड्डन मियां द्वारा क्षेत्र में मिठाई वितरण कर जश्न मनाया। वहीं इस मौके पर उन्होंने जनता के बीच बात करते हुए कहा भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह को जिताने के लिए पार्टी ने 40 मंत्रियों को भेजा गया था। जो अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए घोसी में डेरा डाले रहे। जबकि भाजपा पार्टी के प्रत्याशी को जीतने के लिए सीएम एवं दो-दो डिप्टी सीएम भी राउंड लेते रहे। भाजपा के नेताओं द्वारा कड़ी मशक्कत करने के बावजूद भी पार्टी प्रत्याशी को जिताने में सभी नाकाम रहे हैं। जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को यादव एवं मुस्लिम मत मिलने के साथ ही हर वर्ग का वोट मिला है। घोसी की जनता ने सपा प्रत्याशी को अपना मतदान कर सूझबूझ का परिचय दिया है। वही उपचुनाव की दौरान घोसी सीट से सुधा कर सिंह को भारी मतों से जीत हासिल करने से 2024 चुनाव में सपा की लाइन क्लियर होती हुई नजर आ रही है। जिस प्रकार घोसी उपचुनाव में प्रत्येक वर्ग समाजवादी के साथ जुड़ा है इसी प्रकार 2024 में भी प्रदेश का प्रत्येक वर्ग समाजवादी के साथ जुड़ने से समाजवादी को कामयाबी दिलाने का काम करेगा। जबकि घोसी सीट को जीतने के लिए चाचा भतीजे की रणनीति एवं संगठन ने जमीनी स्तर पर अच्छा कार्य किया है। इस मौके पर प्रधान चंद्रकेश प्रधान ,शिवराज सिंह यादव, ऋषि पाल सिंह यादव, मौलाना शालिम, फरीद मियां, मोहम्मद हुसैन, अली जान, शकील सैफी, उरमान, सियाराम, नरेश, कोमल गौतम, निराले नकवी, करन सिंह, नरेश, रामचंद्र,रामबाबू, मोर सिंह, अतर सिंह, कुमार पाल ,साधू सिंह, हीरालाल, जितेंद्र सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।