उझानी। भारतीय किसान यूनियन भानु ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मासिक बैठक कर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर आठ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौपा है। शनिवार को उझानी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भारतीय किसान यूनियन भानु ने मासिक बैठक कर धरना प्रदर्षन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन धरने में पहुंचे तहसीलदार को सौंपा | ज्ञापन में भाकियू भानु के मंडल अध्यक्ष अनवीर सिंह ने लिखा है कि सरकार किसान आयोग का गठन करे और किसान आयोग में सदस्य से लेकर अध्यक्ष तक सभी किसान होने चाहिए। कृषि की सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त हो और बिजली का बकाया बिल माफ हो। किसानों का कर्ज माफ किया जाए। ज्ञापन में लिखा है 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलना चाहिए। प्रधानों ने कोई गऊशाला नहीं बनबाई है। आवारा घूम रहे पशुओं का बंदोबस्त कराया जाए। आवारा पशु लोगों पर हमला करते हैं। आवारा पशुओं का जल्द समाधान किया जाए । ज्ञापन में लिखा है किसान सम्मान निधि 30 परसेंट लोगों को भी नहीं मिल रही है। इस अवसर पर बृजमोहन, रामौतार, उमेंद्र, रामस्वरूप, कृष्ण मुरारी शाक्य, मटरुलाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।