कांग्रेस ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती पर सरकार को घेरा
बदायूं । प्रांतीय आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर पर जो ₹200 इस सरकार के द्वारा अचानक कम किए गए हैं उसके बारे में बताते हुए कहा की एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2014 से लगातार बढ़ रही है और पिछले 7 वर्षों में दुगनी हो गई और 2020 से भाजपा सरकार ने सब्सिडी देना भी बंद कर दिया ।पिछले दो दशकों में एलपीजी सिलेंडर की मूल्य वृद्धि के रुझान पर बारीकी से नजर डालने से आमजन की आंखें खुली की रह जाएंगी और कोई भी स्पष्ट रूप से समझ सकता है कि कीमत केवल भाजपा शासन के दौरान ही बेरहमी से बढ़ाई गई पिछले 9:30 साल में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाते हुए 3137 करोड लोगों को लूटा और उनकी जेब पर 8 लाख 33 हजार 640 रुपए से ज्यादा की लूट की,और उज्ज्वला बहनों से ही 2017 में अब तक मोदी सरकार ने 68702 करोड रुपए की लूट की और यह मात्र ₹200 सिलेंडर पर घटाना एक चुनावी स्टंट के तहत है ।यह कि आज इस सरकार ने ₹200 घटा तो दिये हैं लेकिन आज भी जहां कांग्रेस की सरकार हैं वहां पर हमारी माताओं बहनों को ₹500 का सिलेंडर मिल रहा है और अभी उत्तर प्रदेश में सिलेंडर की कीमत₹960 है जो की जनमानस की जेब पर सीधे-सीधे₹500 का डाका है। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा की जिस प्रकार से इस सरकार ने जनमानस से सिलेंडर गैस के नाम पर लूट की है वह तो एक तरीका है जिस तरीके से पुराने जमाने में डाकू गांव को लूटते थे और जाकर किसी धार्मिक स्थल पर घंटा चढ़ा देते थे और समझते थे कि हमने डाका डालकर एक पुण्य का काम कर दिया इसी तरीके से इस सरकार ने हमारी माता बहनों से और जनमानस से इतने करोड रुपए की लूट की है और मात्र ₹200 छूट देकर पुण्य कमाना चाहते हैं और चुनाव में इसका लाभ लेना चाहते हैं जिसको की भारत के लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं। प्रेस वार्ता में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि आज भी हम लोग घरेलू सिलेंडर के लिए चाहे कोई भी पैसे वाला हो लेकिन जब गैस सिलेंडर को लेने की बात आती है तो लगता है कि हमारे साथ एक तरीके से लूट की जा रही है जिसको की हम लोग बर्दाश्त करने की क्षमता नहीं रखते। प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉक्टर राम रतन पटेल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के जगत के अध्यक्ष सोमपाल सिंह एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।




















































































