कुवरगांव ।थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में तालाब किनारे खड़े पाकड़ के विशाल हरे वृक्ष को ग्रामीणों ने लकड़ी माफिया के हाथ सौदा कर दिया ।लकड़ी माफिया ने शुक्रवार को विशाल हरे वृक्ष को वन विभाग की बिना स्वीकृति के वृक्ष को काटकर जमीन पर गिरा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जहां सरकार पर्यावरण को बढ़ावा दे रही है तो वहीं दूसरी ओर माफिया हरे भरे वृक्षों को काटकर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। मामले की सूचना बन रेंजर आकांक्षा गुप्ता को दी गई। सूचना पर वन रेजर ने वन दरोगा अशोक कुमार को मौके पर भेजा। वन विभाग की टीम पहुंचते ही माफिया मौके से लकड़ी छोड़कर फरार हो गया । टीम ने कटे हुए हरे वृक्ष की लकड़ी को कब्जे में लिया और वन विभाग की धाराओं में प्राथमिक की दर्ज करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई। लकड़ी माफिया कुवरगांव का आरा मशीन संचालक बताया जा रहा है। इस संबंध में वन दरोगा अशोक ने बताया है कि गांव के मुरारी लाल द्वारा हरा वृक्ष बिना स्वीकृति के काटा जा रहा था कब्जे में दिया गया है और आरोपी के खिलाफ वन विभाग की धाराओं में प्राथमिक की दर्ज करने की तैयारी चल रही है।