सभी संकल्पित होकर और जनसहभागिता के साथ मनाएं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम : डीएम
बदायूँ। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से रूप से रुबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णिम अवसर है। यदि सभी संकल्पित होकर और जनसहभागिता के साथ इसको मनायें तो परम सौभाग्य होगा और ऐसे सौभाग्यमय उत्सवी रस की जन-जन तक पहुँच का सुनिश्चयन सरकार का परम ध्येय है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, एसपी आरए अजय प्रताप, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों, स्वंयसेवी संस्थाओं, उद्यमियों व व्यापारियों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम की महिला मंगलदल, युवक मंगल दल/ऑगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत के सदस्य आदि अन्य उत्साही स्वयंसेवी ग्रामीणजन के साथ जुलूस निकालकर गांव के प्रत्येक घर से मुट्ठीभर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त करेंगे। जुलूस, टोलियाँ 11 से 30 सितम्बर 2023 के मध्य गांव के प्रत्येक घर जाकर इस सामग्री का संचयन करेंगे एवं शासकीय प्राथमिक, अपर प्राइमरी विद्यालय अथवा ग्राम सचिवालय भवन में अमृत कलश में इसका संग्रहण करेंगे। अमृत वाटिकाओं, अमृत शिलापट्ट स्थलों पर एक समारोह का आयोजन करेंगे, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, राशन कोटेदार, ग्राम स्तरीय समस्त कर्मी तथा अन्य समस्त स्थानीयजन उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जायेगा, जिसमें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं माटी-गीत की प्रस्तुति के साथ-साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के वीर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 01 से 13 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ब्लॉक स्तर से अमृत कलश को जिला मुख्यालय पर सम्मान के साथ डायट स्थित ऑडिटोरियम में लाया जाएगा जनपद स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन 20 अक्टूबर को ऑडिटोरियम में किया जाएगा। 26 अक्टूबर को अमृत कलशो को ससम्मान लखनऊ पहुंचाया जाएगा। 27 अक्टूबर लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, 30 अक्टूबर को इन अमृत कलशो को लखनऊ से दिल्ली भेजा जाएगा। डीएम ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सकुशल सम्मान के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सौंपे गए दायित्वों को ज़िम्मेदारी से निभाएं। आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा। डीएम ने सभी से अपील की है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बढ़-चढ़कर सहभाग करें।




















































































