मुजरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हाई से बिहारीपुर जाने वाले मार्ग पर यादराम के खेत के पास अमरूद की बगिया में हो रहे जुआ की सूचना थाना मुजरिया प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा को मिली सूचना पर पहुंची पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर देखा की दर्शन भर से अधिक लोग जुआ खेल रहे थे जिसमें से 6 लोग को गिरफ्तार करके 3200 एवं 52 ताश के पत्ते बरामद कर ली और ज्वारी भागने में सफल हुए रास्ते में दूसरी घटना आधा दर्जन लोग शराब के उनको गिरफ्तार करके मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है जुआ में पकड़े गए 6 लोगों में से सोनू गुप्ता पुत्र जगदीश , सनी जाटव पुत्र देवराज , अजय कुमार जाटव पुत्र पप्पू, अरविंद धोबी पुत्र महावीर, नेत्रपाल वाल्मीकि पुत्र मिट्ठू, सत्येंद्र धोबी पुत्र जय सिंह , निवासी ग्राम Kolhai थाना मुजरिया जनपद बदायूं से तलाशी लेने के बाद 3200 रुपया नगद एवं 52 पत्ते ताश के बरामद हुए।