उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव नरऊ में मंगलवार उचित दर विक्रेता ( राशन कोटा ) की दुकान का प्रस्ताव हुआ । उचित दर विक्रेता दुकान का प्रस्ताव गलत होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आज डीएम से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को ब्लॉक उझानी के ग्राम नरऊ के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली भरकर डीएम के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम से शिकायत की है कि नोडल अधिकारी विवेक महेश्वरी की गैर मौजूदगी में कोटे का प्रस्ताव मनमानी तरीके से कर दिया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एडीओ पंचायत नीरज कुमार सचिव अजय पाल प्रधान उपदेश ने आर्थिक सांठगांठ कर एक पक्षीय मतों की गिनती कर अवैध तरीके से प्रधान पक्ष की फुफेरी भाभी ईश्वरवाती के पक्ष में कर उन्हें विजयी घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि समस्त शर्तों को दरकिनार करते हुए राशन कोटे का गलत तरीके से प्रस्ताव किया है इस मामले की जांच कर कर कार्रवाई की जाए।