उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के परचूनी के दुकानदार की अपहरण कर हत्या का उझानी पुलिस और एसओजी ने खुलासा कर दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं पुलिस ने बांछित चल रहे तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है। बुधवार को उझानी पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में लिखा है कि थाना उझानी क्षेत्र के गांव पिपरौल के रहने वाला गीतम उर्फ गौरव साहू जो परचूनी की दुकान का सामान वैन कार द्वारा गांव – गांव घूमकर सामान बेचा करता था । गीतम उर्फ गौरव साहू की गुमशुदगी 4 दिसंबर 2022 को थाना उझानी में लिखाई गई थी और 10 दिसंबर को उसका शव सहसवान थाना क्षेत्र में मिला था । पुलिस व एसओजी की टीम और उझानी पुलिस टीम ने मृतक गीतम की गाड़ी फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली के टोल से पहले बरामद की थी । जिसमें दो व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया था । पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया । बुधवार 6 सितम्बर 2023 को मुखबिर की सूचना पर उझानी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, एसआई दिनेश तिवारी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल रिंकेश कुमार ने बांछित चल रहे राकानाथ पुत्र रविंद्रानाथ को कस्बा उझानी के कल्याण सिंह चौक से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्त राकानाथ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने बड़े भाई की पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या की थी ।