उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षक, शिक्षिकाओं को ’शिक्षक दिवस’ के अवसर पर फनसिटी का भ्रमण कराया। विद्यालय में इस अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। पी0एन0सी0 के कक्षा 1 तक के बच्चों ने बहुत सुंदर ढ़ंग से कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया। कक्षा 10 व के छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में ज्ञान प्रस्तुत शिक्षकों पर पुष्प वर्षा कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। फनसिटी भ्रमण के दौरान शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपनी यात्रा का पूरा लुफत उठाया। बरेली पहुँचते ही सभी को शानदार ब्रेकफास्ट कराया गया। इसके उपरांत सभी षिक्षक, शिक्षिकाओं ने फनसिटी का भ्रमण किया। वाटर पार्क का भी आनंद उठाया। वहाँ उपलब्ध विभिन्न वाटर पार्कों में स्नान किया। तैराकी की। उसके पश्चात सभी लोग रेस्टोरेंट में उपस्थित हुए तथा वहाँ लंच किया। इसके बाद सभी ने अनेकों प्रकार के झूलों रेंजर स्विंग, बिज्र स्विंग का आनंद उठाया। डरावनी गुफा देखी, ब्रेक डासिंग का आनंद लिया। वोट ड्राइविंग वाटर फाल स्विंग व ममी गुफा का आनंद लिया। थ्री.डी फिल्म का भी आनंद लिया। क्लिप आर्ट का भी आनंद लिया। इसके पश्चात सभी ने डांस किया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद सभी बस द्वारा वापस आए। यह भ्रमण वास्तक में यादगार था।