वज़ीरगंज। सोही आश्रम युवा कमेटी द्वारा एक दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का भव्य समापन गांव के खेल मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 400 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग कर जीत के लिए दमखम दिखाया। दर्शकों ने भी तालियों से स्वागत कर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विष्णु वार्ष्णेय ने कहा कि खेलों से युवाओं में आपसी समरसता व हौसला बढ़ता है। वहीं विशिष्ट अतिथि पं. देवेश शंखधार ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिलता है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पहलवान विट्टन सिंह, उपेन्द्र मौर्य, कोच गुरुदेव शर्मा, छोटे सिंह ने भी विचार व्यक्त करते हुए खिलाडिय़ों को हार से निराश नहीं होने और जीत का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इससें पहले कमेटी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। बाद में दौड़ प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ। जिसमें 100 मीटर जूनियर वर्ग में विनय कुमार प्रथम, लखबीर यादव द्वितीय और मनोज यादव तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर सीनियर वर्ग में सचिन यादव प्रथम, प्रदीप यादव द्वितीय और कुलदीप चौहान तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर सीनियर वर्ग में सुमित यादव प्रथम, राकेश पाल द्वितीय और अमन राही तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 1600 मीटर सीनियर वर्ग में प्रवेंद्र सिंह प्रथम ,जगतार सिंह द्वितीय और सचिन यादव तृतीय स्थान पर रहे। अतिथियों ने सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर, इनाम की नगद धनराशि और स्पोर्ट्स किट भेंट की। सोही आश्रम युवा कमेटी के अध्यक्ष प्रवेश कुमार ने कहा कि युवाओं को हार व जीत को चुनौती समझकर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अभ्यास करना चाहिए। और वही हमारी कमेटी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन प्रत्येक वर्ष कराती रहेगी। इस मौके केशव, हिमांशु, शैलेश, राजकुमार, आशु श्रीवास्तव, राघव, तैय्यब खान, सोहेल खान, शिवम, शनि गुप्ता, अवनीश, मोहित, निशू , जुबेर पाजी, फाजिल अहमद, छोटू शंखधार आदि मौजूद रहे।