वन होंगे खत्म तो जीवन होगा खत्म: आचार्य संजीव रूप

WhatsApp Image 2021-03-21 at 6.23.21 PM

बिल्सी, यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाज के तत्वावधान में आज के विश्व वानिकी दिवस मनाया गया! इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाज सुधारक वैदिक विद्वान पर्यावरण को समर्पित आचार्य संजीव रूप ने कहा ” वन हम सबके जीवन के आधार हैं, वन पर्यावरण के लिए सुरक्षित रखते हैं, वह हमारे जीवन को सुरक्षित रखने वाले जीव जंतुओं को सुरक्षित रखते हैं! वनों में अथाह प्राकृतिक संपदा उपस्थित रहती है जो हम सब मनुष्यों के ही काम आती हैं । हम सबको प्रयत्न करके वनों को सुरक्षित और संरक्षित करना चाहिए। मंत्री मास्टर अगरपाल सिंह ने कहा वन है तो जीवन है, वन ही है जो हमारी दैनिक जरूरतों को पूरा करते हैं । आर्य संस्कारशाला की शिक्षिका श्रीमती प्रज्ञा आर्य ने कहा कि जब से वनों का कटान शुरू हुआ है तब से सबसे अधिक हानि वन में रहने वाले पशु पक्षियों को हुई है, उनका आशियाना वन है , वन सुरक्षित रहेंगे तभी पशु पक्षी सुरक्षित रहेंगे, पशु पक्षी सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा । इस अवसर पर मास्टर साहब सिंह बद्रीप्रसाद आर्य , किशनपाल आर्य , रोहित शर्मा, प्रश्रयआर्य, सुखवीर सिंह, मनोज कुमार, मोना रानी , तानिया रानी आदि मौजूद रहे