बदायूँ। भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के आव्हान पर आज माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया। ज्ञापन में संगठित व असंगठित क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों में कार्य करने वाले संविदा,आउटसोर्सिंग निविदा कर्मचारियों की समस्यायों के निराकरण की मांग की गयी। जिलाध्यक्ष देवदत्त शर्मा ने संविदा कर्मियों की नियमावली बनाई जाए। एनएचएम के सभी संविदा कर्मियों को वीमा, स्थानांतरण, वेतन विसंगतियों की समस्या का समाधान करें।आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायकायो का मानदेय 18000/किया जाए ,आशा/आशा संगिनी का मानदेय न्यूनतम 10000/किया जाए। मिड डे मील के कर्मचारियों का मानदेय 10000/किया जाए। पटरी/रेहड़ी दुकानदारों को समुचित स्थान दिया जाए एवम उनका उत्पीड़न बन्द किया जाए।पत्रकारों/श्रम जीवी पत्रकारों को सुरक्षा वीमा व सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। पुरानी पेंशन बहाल की जाए। जिला मंत्री मनोज कुमार जौहरी ने 27 सितंबर 2023 को लखनऊ में होने वाली रैली को सफल बनाने की अपील की। ज्ञापन देने वालों में विपिन जौहरी,रणवीरसिंह,सुनील गुप्ता,राकेशसक्सेना,शत्रुघ्नपाल, हेमेंद्रकुमार,अनिरुद्धसक्सेना ,रूपेंद्र सिंह पटेलआदि की सहभागिता रही।