अपनी बेटी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर रस्सी से कलयुगी बेटी ने प्रेमी साथ मिलकर पिता का घोंट गला कर दी हत्या

अयोध्या। थाना पटरंगा के मजरा चक के सरैठा गांव जहां पर एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. बस पिता का इतना कुसूर था कि उसने अपनी बेटी के अवैध संबंधों का विरोध किया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी बेटी और उसका बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की पूछताछ में बेटी ने अपने पिता की हत्या का गुनाह स्वीकार कर लिया है.
मामला अयोध्या के थाना पटरंगा गांव सरैठा का है, जहां दरबारी लाल अपनी पत्नी और चार बेटियों के साथ रहता था. मृतक दरबारी मजदूरी करके परिवार को पालपोस रहा था. जिसकी सबसे छोटी लड़की रंजु का प्रेम प्रसंग गांव के लड़के रवि से चल रहा था. रवि अक्सर अपनी प्रेमिका से मिला करता था. यह बात लड़की के पिता को पसंद नही था जिसका वह विरोध करता था. प्रेमी-प्रेमिका के बीच अवैध संबंधों में पिता आड़े आ रहे थे. ऐसे में लड़की रंजु ने अपने पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. और देर रात्रि बेटी ने प्रेमी रवि के साथ मिलकर अपने पिता दरबारी लाल की बकरी बांधने वाली रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. सुबह जब घटना के बारे में मृतक की पत्नी को जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की पूछताछ में कलयुगी बेटी ने अपने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या
रामनगरी अयोध्या में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें पता चला कि शख्स की बेटी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से पिता की हत्या की थी. बताया जा रहा है पिता को अपने बेटी के अवैध संबंधों पर एतराज था और यही बात बेटी को नागवार गुजरी और उसने अपने पिता को ही रास्ते हटाने का मंसूबा बना लिया. अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपने पिता की बकरी बांधने वाली रस्सी से गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया. प्रेमी और अपने नाजायज रिश्ते के लिए बेटी ने अपने पिता को मौत की नींद सुला दिया, वो दोनों ही अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. रिश्तों को तार-तार करने का ये मामला विचलित करने वाला है.