तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने जमकर मचाया कहर,3 की मौत
मोहाली। पंजाब के मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर मौजूद राधा स्वामी चौक पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने जमकर कहर मचाया. मर्सिडीज ने पहले एक अर्टिका कार को हिट किया, फिर वहां से गुजर रहे दो साइकिल सवारों को रौंद डाला. आखिर में मर्सिडीज कार करीब चालीस फुट दूर रोड किनारे लगे लोहे की ग्रिल को तोड़कर रुकी. मरने वालों में दो अर्टिका कार सवार और एक साइकिल सवार शामिल है.
मृतकों की पहचान गोलूमाजरा के रहने वाले 22 साल के धर्मप्रीत, जीरकपुर के निवासी 29 साल के अंकुश नरूला के रूप में हुई है. ये दोनों यूएस बेस्ड कंपनी में काम करते थे. वहीं तीसरे मृतक का नाम राम प्रसाद मटौर है, जो एक अन्य निजी कंपनी में काम करते थे.
पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं. हादसे के बाद मर्सिडीज कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मटौर थाने की पुलिस ने चंडीगढ़ के नंबर वाली मर्सिडीज कार के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
